JobsNews

CRPF Bharti 2024: सीआरपीएफ में बिना परीक्षा देकर बने ओफिसर, सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं शानदार नौकरी , जानिये सेले…

CRPF Bharti 2024 : 

भारत सरकार ने CRPF मे युवाओ के लिए भर्ती निकाली हें सरकार द्वारा इस भर्ती निकालने का मुख्य उद्देशय जो युवा भारत की आर्मी के लिए काम करना चाहते हें उनके लिए ये सुनहरा मोका हें ओर उनको रोजगार भी मिल जाएगा इसलिए सरकार ने ये भर्ती निकाली | 

    • अधिकारी बनने का गोल्डन चांस

    • 70 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

    • इंटरव्यू देकर पाएं शानदार नौकरी

Sarkari Naukri CRPF Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करना आजकल हर एक युवा की तमन्ना है। भारत सरकार CRPF में भर्ती लेकर आया है तो अगर आपका भी मन सीआरपीएफ में काम करने का है, तो आपके लिए बढ़िया अवसर है।

सीआरपीएफ ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO)  के 3 पदों पर भर्ती निकाली है। चुने गए उम्मीदवार को अच्छी सैलरी मिलेगी। यदि आप भी ये नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन तारीख 

आवेदन  शुरू: 21 जुलाई, 2024  – आवेदन  लास्ट डेट: 31 जुलाई, 2024

 सैलरी

सैलरी के तौर पर 75000 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी.

 योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

 आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती 2024 (crpf recruitment 2024) के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए।

 सिलेक्शन

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

दस्तावेजों 

एमबीबीएस डिग्री (MBBS degree)

तीन पासपोर्ट फोटो

आयु प्रमाण और (proof of age)

अनुभव प्रमाण पत्र 

इंटरव्यू की अहम जानकारी और पता

उम्मीदवार 31.07.24 को सुबह 09. 00 बजे कंपोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, तालेगांव, पुणे में इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स (डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) की मूल और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।

सादे कागज पर आवेदन फॉर्म जिस पद के लिए आवेदन किया गया है उसका नाम लिखा हो और तीन पासपोर्ट आकार की हालिया फोटों होना चाहिए। 

आवेदन सुल्क 

सभी अभियथी को 350 रु आवेदन सुल्क देनी होगी | सुल्क देने से पहले आवेदन रसीद प्राप्त जरूर कर ले | ं CRPF Bharti 2024 CRPF Bharti 2024 CRPF Bharti 2024 CRPF Bharti 2024 CRPF Bharti 2024 CRPF Bharti 2024

JobsForRajasthan 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button